किसान बंधु की बैठक में उठे सड़क, बिजली के मुद्दे

रुद्रपुर:कलक्ट्रेट सभागार में किसान बंधु की बैठक में बिजली, बदहाल सड़क, धान खरीद आदि मुद्दे छाए रहे। साथ ही समस्याओं के समाधान की मांग की।
अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज उपाध्याय ने शनिवार को बैठक में समस्याएं सुनीं।साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।कहा कि अधिकारी अगली बैठक में समस्याओं का समाधान करके तैयारी के साथ आए। उन्होंने कहा कि समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने धान खरीद को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। किसानों ने कहा कि किसान बंधु की बैठक बहुत पहले हो जानी चाहिए थी, मगरब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वजह से बैठक नहीं हो पाई थी।इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉक्टर अभय सक्सेना, सहायक निबंधक सहकारिता हरीश चंद्र खंडूड़ी आदि मौजूद थे।