खेल नेशनल न्यूज़

रुद्रपुर में राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में जुटे देशभर के खिलाड़ी

रुद्रपुर: सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखाए।खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को एक पब्लिक स्कूल में आयोजित छह दिवसीय प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अंडर _19 वर्ग का प्रथम मुकाबला मुकुल डीपीएस व प्रखर सिंह ऑक्सफर्ड एकडमी राजस्थान के बीच खेला गया। प्रखर स 08-15 अंक लेकर 07 अंक से विजयी हुए। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस चैम्पियनशिप से देश व प्रदेश के साथ ही स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री द्वारा खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसलिए सभी युवा खेलो में रूची लेकर लाभ उठाएं। 2036 में देश में ओलिंपिक खेल आयोजित किए जाएंगे।। इन सभी खेलों को ओलम्पिक खेलों में शामिल किया जाएगा। इसलिए सभी खिलाड़ी अभी से लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करते हुए आगे बढ़े ।जिससे ओलिंपिक में अधिक से अधिक मेडल प्राप्त कर सकें। प्रदेश व देश सरकारों द्वारा खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है राष्ट्रीय फेंसिंग एसोशिएशन के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि इस खेल से प्रदेश व देश के युवाओं को लाभ मिलेगा।यही से फेंसिंग के राष्ट्रीय,अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मिलेगें। चैम्पियनशिप में देश के लगभग 1400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।इस अवसर पर अध्यक्ष ओलम्पिक एसोसिएशन महेश नेगी, महासचिव डॉक्टर डीके सिंह, अध्यक्ष फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखण्ड सुरजीत सिंह ग्रोवर, उपाध्यक्ष/प्रधानाचार्य हरबंस सिंह ग्रोवर, नागेन्द्र शर्मा, दीपक गुलाटी, विवेक सिंह राणा, भारत भूषण चुघ, मुख्य कोषाधिकारी डॉक्टर पंकज शुक्ला, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

नेशनल न्यूज़

जीएसटी की दरों में कमी से अमेरिकी टैरिफ वार से लड़ने में मिलेगी मदद

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर अमेरिकी टैरिफ का तोड़ निकाल लिया है।इससे न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था
खेल

38वें राष्ट्रीय खेल से प्रदेश के खिलाड़ियों में गजब का उत्साह, रिकार्ड पंजीकरण

रुद्रपुर : उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेल से खिलाड़ियों में गजब का उत्साह बना हुआ है।इसकी वजह से खिलाड़ियों