युवा महोत्सव में दिखी देवभूमि की संस्कृति की झलक
हरिद्वार। युवा कल्याण विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद, हरिद्वार में किया गया है। इसमें संस्कृति/ कल्चरल ट्रेक कार्यक्रम लोकनृत्य (सामूहिक), लोकगीत (सामूहिक), कहानी लेखन, चित्रकला,भाषण, कविता लेखन स्पर्धा में प्रतिभाएं दिखीं। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद आशा नेगी ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी, मानस मित्तल, आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, बहादराबाद सोनू कुमार, आचार्य उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद, मिनाक्षी सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी रूड़की अनिल कुमार आदि मौजूद थे।




