जूडो में मेडल के लिए जूझते दिखे खिलाड़ी
रुद्रपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में मेडल के लिए खिलाड़ी जूझते नजर आए। अंडर-19, वर्ग में 36 किग्रा भार वर्ग में यूएस नगर की दिप्ती प्रथम, साधना देहरादून द्वितीय, सालिहा हरिद्वार तृतीय थी।44 किग्रा में देहरादून की आकांक्षा देहरादून ने प्रथम, सुमन ऊधम सिंह नगर द्वितीय, पारूल हरिद्वार ए तृ़तीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 48 किग्रा में नैनीताल की प्रियंका, 52 में सौम्या, 57 में ऊधम सिंह नगर की साक्षी, 63 में ऊधम सिंह नगर की हर्षिता, 70 किग्रा में ऊधम सिंह नगर की वंदना और इससे अधिक भार वर्ग में हरिद्वार की नीलम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। विजेताओं को शिक्षक हरीश दनाई ने मेडल देकर सम्मानित किया।




