गोशाला आग लगने से दो बकरियां और एक बछड़े की मौत

गदरपुर:गोशाला में आग लगने से दो 2 बकरियां और एक बछड़ा जलकर मर गया।जबकि एक गाय और सात बकरियां झुलस गई हैं।हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
ग्राम फतेहगंज ढीमरखेड़ा गदरपुर निवासी विनोद कुमार की गोशाला में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे आग लग गई।सूचना पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई, तब तक दो बकरियां और एक बछड़े की मृत्यु हो गई थी।10 बकरियां, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुंडिया, राजस्व निरीक्षक नेकराम और पशु चिकित्सालय के चिकित्सक रवि शंकर झा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।र परिजनों से घटना की जानकारी ली। राजस्व निरीक्षक नेक राम ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तहसीलदार लीना चंद्रा को सौंपी जाएगी। जाएगी।