अंतर्राष्ट्रीय

पुतिन के सवाल पर गुस्साए ट्रंप, हम नाखुश हुए तो नतीजा अच्छा नहीं होगा, भारत के मामले में देख लिया न, अभी भारत को बड़ी समस्याएँ होंगी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने उल्टे-सीधे बयानों, तुगलकी फरमानों के लिए लगातार सुर्खियों में हैं। उन्हें कई बार सवालों से गुस्सा भी आ जाता है। सीएनएन के अनुसार ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस से कहा, राष्ट्रपति पुतिन के लिए मेरा कोई संदेश नहीं है। वह जानते हैं कि मैं किस स्थिति में हूँ, और वह किसी न किसी तरह से कोई न कोई फैसला लेंगे। उनका जो भी फैसला होगा, हम या तो उससे खुश होंगे या नाखुश, और अगर हम उससे नाखुश हैं, तो आप देखेंगे कि क्या होगा।
रूस के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की अब तक की कार्रवाइयों – या उनकी कमी – के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप स्पष्ट रूप से उत्तेजित हो गए। ट्रंप ने कहा, आपको कैसे पता कि कोई कार्रवाई नहीं हुई है? क्या आप कहेंगे कि चीन के अलावा सबसे बड़े खरीदार भारत पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाना लगभग बराबर है। क्या आप कहेंगे कि कोई ऐसी कार्रवाई नहीं हुई जिससे रूस को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ हो? उन्होंने कहा, आप इसे कोई कार्रवाई नहीं कहते ? ट्रंप यहीं नहीं रुके। दंडात्मक कदमों का संकेत देते हुए ट्रंप ने आगे कहा कि और मैंने अभी तक दूसरा या तीसरा चरण पूरा नहीं किया है। ट्रंप ने आगे कहा, अगर आपको याद हो, दो हफ्ते पहले, मैंने कहा था, अगर भारत खरीदता है, तो भारत को बड़ी समस्याएँ होंगी, और यही होता है। इसलिए मुझे इसके बारे में मत बताइए।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के टैरिफ वार से भड़के लोग,नहीं करेंगे विदेशी उत्पाद का प्रयोग

लोक निर्णय,रुद्रपुर: अमेरिका ने भारत के कुछ उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ शुल्क लगाया तो अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ऊधम
अंतर्राष्ट्रीय

नेपाल ने अपंजीकृत 26 इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर लगाई रोक

नेपाल: नेपाल सरकार ने उन 26 इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर रोक लगाने का आदेश दिया है,जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया था।