मुरादाबाद के गणित मेले में दिखी प्रतिभा

ब्लॉक भगतपुर टांडा में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफ एल एन तथा एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय शिक्षकों का पांच दिवसीय बी आर सी नेकपुर एवं जूनियर हाई स्कूल पदियानगला में संचालित प्रशिक्षण का खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार ने निरीक्षण कर प्रतिभागियों की उपस्थिति एवं गुणवत्ता /व्यवस्था को जांचा और परखा ।
प्रशिक्षण के दौरान संदर्भदाता केआरपी नवनीत कुमार विश्नोई ने एनसीईआरटी की हिंदी की पाठ्य पुस्तक वीणा एक और गणित की पाठ्य पुस्तक गणित मेला पर विस्तार रूप से चर्चा कर पुस्तक की पांच इकाइयां हमारा पर्यावरण ,हमारे मित्र ,आओ खेलें, अपना-अपना काम और हमारा देश की गतिविधियों के माध्यम से समझाया । वही पुस्तक गणितमेला ब्लॉक अप्रोच जोड़ घटाना मापन जैसे विषयों को उदाहरण देकर समझाया । संदर्भदाता एआरपी श्रवण कुमार ने एनसीईआरटी द्वारा विकसित पाठ्य पुस्तक वीणा की विषय वस्तु के प्रति समग्र समाज तथा पाठों के औचित्य पर चर्चा ,पाठों से संबंधित अभ्यास उनकी विशेषताएं एवं उनसे विकसित होने वाली दक्षताओं के प्रति समझ विकसित की । संदर्भ दाता वसीम रजा ने गणित मेला का परिचय जिज्ञासा एवं गणित मेला पर चर्चा, अकादमी के वर्ष 2024 25 की शिक्षण रणनीतियों प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा, कक्षा एक एवं दो की निपुण सूची पर समझ, कक्षा 1, 3 के बच्चों का मौखिक तर्कशीलता , ब्लेंडिंग और ग्रीड का प्रभावी उपयोग संदर्भ दाता अनीस अहमद ने कक्षा एक और तीन की पाठ्यपुस्तक एवं कार्य पुस्तिका की गतिविधियों पर बच्चों की सहायता करना एवं रणनीतियों, संदर्भ दाता पारुल जैन ने रिमीडियल कार्य , समावेशी वातावरण का निर्माण , अंग्रेजी विषय की पुस्तक संतूर की शिक्षक नीतियों एवं अभ्यास कार्य पर समझ कायम की।एआरपी विनय कुमार ने अकादमिक योजना और निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्यों का पुनरअवलोकन ,गणित की कक्षा का प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया, संदर्शिका के माध्यम से प्रिंट रिच सामग्री का प्रभाव ,प्रक्रियात्मक प्रभाव, कक्षा एक में स्थानीय मान समझने वाली कठिनाइयों पर चर्चा, कक्षा एक में गणित सीखने पर के चरणों को विस्तार पूर्वक समझाया।
खंड शिक्षा अधिकारी भगतपुर टांडा मोहित कुमार ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को परखा एवं प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के उद्देश्यों को अपनी कक्षा कक्ष में अप्लाई कर विद्यालय को निपुण करने के निर्देश दिए । खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों की उपस्थिति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय पदिया नगला के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र एवं विज्ञान अध्यापक हिमांशु चौहान आदि भी उपस्थित रहे।