मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत पत्र भेजकर निरस्त प्रवेश वापस कराने की मांग

पंतनगर: पंत विवि में एमएससी में हुए प्रवेश निरस्त के बाद निहारिका को मुख्यमंत्री से न्याय की दरकार है। उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत पत्र भेजकर प्रवेश कराने की मांग की। छात्रा निहारिका न्याय के लिए दर दर भटक रही है।
पटना, बिहार निवासी छात्रा निहारिका ने आठ सितंबर को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर कहा है कि उसका वर्ष, 2021 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीएससी में प्रवेश हुआ था।इस वर्ष बीएससी पास की और एमएससी प्रवेश परीक्षा पास की और कृषि एक्टेंशन एमएससी में चार सितंबर को दाखिला मिला और छह को प्रवेश विवि की ओर से यह कहकर निरस्त किया गया कि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में उत्तराखंड के बाहरी लोगों को प्रवेश देने का प्रावधान नहीं है। पत्र में लिखा है कि विवि के कुलसचि के चक्कर लगाते रहे और प्रवेश निरस्त न होने का भरोसा दिलाया गया, मगर 10 दिन बाद मना कर दिया गया। निहारिका ने दूरभाष पर बताया कि उसे न्याय चाहिए। गलती विवि की ओर से हुई है तो सजा मुझे क्यों दी जा रही है।सीएम से बहुत उम्मीद है कि उसे न्याय मिलेगा।बताया कि राज्यपाल, कुलपति और कुलसचिव को भी पत्र भेजकर प्रवेश लेने की मांग की है। अब मेरे पास कहीं पर प्रवेश लेने का विकल्प नहीं बचा है।