जीएसटी की दरों में कमी से अमेरिकी टैरिफ वार से लड़ने में मिलेगी मदद

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर अमेरिकी टैरिफ का तोड़ निकाल लिया है।इससे न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी,बल्कि सभी वर्गों को इसका लाभ भी मिलेगा।इस फैसले से सभी वर्गों यानी क्रेता और विक्रेता में काफी खुशी का माहौल है। इसकी वजह उत्पाद सस्ता होने से नवरात्र और दीवाली पर मांग बढ़ेगी तो बाजार में भी बूम आएगा।
जिन उत्पादों जैसे सीमेंट पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था।जिसे कम करके 12 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह जिन उत्पादों पर जैसे ग्रेनाइट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था,जिसे घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले को सभी वर्गों ने सराहा है।सरकार ने जीएसटी प्रणाली में सुधार किया है।इससे देश की आर्थिक विकास दर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।जीएसटी की दरें कम होने से उत्पाद सस्ते हो जाएंगे तो लोगों की खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी। यहीं नहीं, अमेरिकी टैरिफ बढ़ने से भारतीय निर्यात की कमी को भी दूर किया जा सकता है।व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल का कहना है कि जीएसटी की दरों में कमी होने से उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।जिससे आम से लेकर खास यानी सभी वर्गों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। लोगों की खरीदारी की क्षमता में वृद्धि होगी।सरकार के इस फैसले का स्वागत किया।