शिक्षा

पंत विवि के पेपर लीक, कुलपति को भनक नहीं, जांच रिपोर्ट डीन को सौंपी, शक होने पर ठेके पर तैनात दो कर्मियों को हटाया

लोक निर्णय, पंतनगर: गजब हो गया कि पंत विवि के बीटेक के द्वितीय सेमेस्टर के फाइनल पेपर लीक हो गए, जांच भी हो गई, मगर कुलपति को पता तक नहीं। चर्चा है कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर गाज गिर सकती है। हालांकि यह कार्रवाई विवि प्रशासन के हाथ में है।
हरित क्रांति का श्रेय लेने वाले गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के प्रद्यौगिकी महाविद्यालय के द्वितीय सेमेस्टर 2024_25 की अंतिम परीक्षाओं के दौरान दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के बैकलॉग विषयों की परीक्षा हुई थीं। परीक्षा 20 मई से तीन जून तक चली। कुछ पेपर लीक हो गए, मगर इसकी भनक प्रशासन को नहीं लगी।जब कुछ छात्रों ने शिक्षकों कुलपति को संबोधित पत्र डीन को देकर पेपर लीक की शिकायत की तो विवि में हड़कंप मच गया। आनन फानन महाविद्यालय के डीन डॉक्टर एसएस गुप्ता ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डीन डॉक्टर लोकेश वार्ष्णेय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। टीम में डॉक्टर डीएस मूर्ति,डॉक्टर अजय कुमार भी थे। हालांकि पेपर लीक करने के शक में ठेके पर तैनात दो कर्मचारियों को हटा दिया गया।टीम ने जांच रिपोर्ट डीन को सौंप दी। विवि में चर्चा जोरों पर है कि पेपर लीक हुए और पेपर लीक करने वालों को कुछ छात्रों ने ऑनलाइन तो कुछ ने कैश भुगतना किया था। करीब 10 से 12 लाख रुपये के भुगतान की चर्चा है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है। प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डीन डॉक्टर एसएस गुप्ता का कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है। पंत विवि के कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।यदि मामला सामने आएगा तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
होगी दोबारा परीक्षा
पंतनगर:जब मामला सामने आया तो प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार ने छह सितंबर को पत्र जारी किया है।इसमें लिखा गया है कि द्वितीय सेमेस्टर 2024-25 की अंतिम परीक्षाओं में पेपर लीक की शिकायतों की जांच के लिए प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डीन की ओर से जांच कमेटी गठित की गई थी। समिति की सिफारिशों और उसके सक्षम प्राधिकारी की ओर से शनिवार को दिए गए अनुमोदन के आधार पर, उन छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षाएं निरस्त की जाती हैं, जिन्होंने द्वितीय सेमेस्टर 2024-25 की अंतिम परीक्षाओं के दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के अपने बैकलॉग विषयों की परीक्षा दी थी।डीन से अनुरोध है कि अपने स्तर पर दोबारा परीक्षाएं कराएं और पुनः परीक्षा कार्यक्रम की एक प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराएं

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
शिक्षा

गुरु की परम्परा निभाने वाले प्रदीप को शुक्ला ने किया सम्मानित

रुद्रपुर:शिक्षक दिवस पर किच्छा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने आवास पर सरस्वती शिशु मंदिर, किच्छा के वरिष्ठ