रुद्रपुर में अतिक्रमण भूमि पर नगर निगम का चला बुलडोजर

रुद्रपुर: किच्छा रोड स्थित कुष्ठ आश्रम के पास नगर निगम की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चल गया।यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम की टीम ने की है।इस दौरान काफी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात थे।
नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व किच्छा रोड कुष्ठ आश्रम के समीप लगभग दो एकड़ भूमि पर किसी ने कब्जा कर लिया था। जमीन कई लोगों को बेच दी गई थी।जब नगर निगम ने इस मामले में न्यायालय की शरण ली तो दूसरे पक्ष ने याचिका डाल दी।जिसे खारिज कर दिया गया। जिस पर निगम की टीम ने भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान कई कच्चे पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए। लकड़ी का टाल को जब्त कर लिया। टीम ने वहां तारबाड़ कर दिया। इस मौके पर उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, तहसीलदार दिनेश कुटौला आदि मौजूद थे।
यह पुलिस अधिकारी मौजूद रहे
एसएसआई नवीन बुधानी, रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली,चौकी प्रभारी बगवाड़ा सुरेन्द्र रिंगवाल,एसआई प्रियांशु जोशी,एसआई दीपक बहुगुणा, दिलीप कुमार अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।