उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

पंतनगर एयरपोर्ट पर क्यूआरटी टीम की तैनाती की मांग

रुद्रपुर। सांसद अजय भट्ट ने आज कलक्ट्रेट सभागार में भारतीय विमानपत्तन हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक ली।इस दौरान उन्होंने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जा रहा है। जिसे 380 करोड़ की लागत से पंतनगर हवाई अड्डा विस्तारीकरण कार्य किए जा रहे हैं। सभी सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। कहा पंतनगर एयरपोर्ट रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना के अन्तर्गत भारत सरकार, उत्तराखण्ड सरकार व विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा संचालित है। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 524.70 एकड़ भूमि एयरपोर्ट प्राधिकरण के नाम आवंटित कर दी गई है। निदेशक पंतनगर हवाई अड्डा पवन कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों में बाउंड्री निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। वर्तमान एयरपोर्ट में भी यात्रियों की सुविधा देने हेतु एटीम, कार पार्किंग, टैक्सी रिटेल काउंटर, वाईफाई सुविधा कार्य किए जाएंगे। यात्रियों के लिए हेल्पडैक्स व प्राथमिक चिकित्सा व एम्बुलेंस सुविधा भी रखी गई है वर्तमान में एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था हेतु 75 पदों के सापेक्ष 20 ही कार्मिक तैनात है। उन्होने रिक्त सुरक्षा कार्मिकों व क्यूआरटी टीम की तैनाती कराने का अनुरोध किया।बैठक में पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, डीजीएम एयरपोर्ट अनूप गुप्ता, पीएस बृजवाल, सदस्य हेमन्त कुमार नरूला, शुभम टंडन, लोकेश जोशी, नरेश चन्द्र, विमल लोसाली, सांसद कपिल शर्मा, योगेश वर्मा, पीडी एनएचएआई मेहुल जिंदल, प्रबंधक मीनू आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार