राजकीय मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से हो सकती है पढ़ाई
रुद्रपुर।राजकीय मेडिकल कालेज में अगले शैक्षिक सत्र से मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो सकती है।इसकी कड़ी में आज पेयजल देहरादून की टीम ने कॉलेज में निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।साथ ही ईंट,सरिया और अन्य सामग्री की जांच की और दस्तावेजों का भी अवलोकन किया।इससे निर्माण कार्य कराने से जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया।पेयजल देहरादून के महाप्रबंधक अनूप पांडे ने निरीक्षण के दौरान मिलीं कमियों को दूर करने की संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी।उन्होंने लोक निर्णय न्यूज से बातचीत में बताया कि अगले सत्र से मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो सकती है।हर हाल में एक ब्लॉक को मार्च तक पेयजल की आपूर्ति करानी है।बाकी दो ब्लॉकों में दिसंबर तक पेयजल की आपूर्ति करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




