जानें, आइआरबी किस टीम को हराया
रुद्रपुर:31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तीन दिवसीय द्वितीय प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिम्नास्टिक, फेंसिंग खो-खो) प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। पहला कबड्डी मैच आइआरबी प्रथम व द्वितीय के बीच खेला गया। जिसमें आइआरबी द्वितीय विजयी रही।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को बढावा मिलेगा। 31वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक पंकज भट्ट ने बताया कि द्वितीय प्रादेशिक अन्तरजनपदीय कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में 12 टीमें 31वीं वाहिनी पीएसी, अल्मोड़ा, पौड़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, आइआरबी प्रथम, द्वितीय, 40वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर उप सेनानायक मिथलेश कुमार सिंह, सहायक सेनानायक तपेश कुमार चन्द्र, शिविर पाल, राकेश मेहरा सहित रेफरी, खिलाड़ी, जवान आदि मौजूद थे।




