कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन कामकाजी छात्रावास का जायजा लिया
कैबिनेट मंत्री रेखा ने निर्माणाधीन कामकाजी छात्रावास का लिया जायजा
रुद्रपुर: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को रुद्रपुर में निर्माणाधीन कामकाजी महिला छात्रावास का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों व इंजीनियरों से निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने की हिदायत दी।रुद्रपुर में निर्माणाधीन दो महिला छात्रावासों का 12563.50 लाख रुपए बजट है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने फुलसुंगी स्थित निर्माण स्थल का जायजा लिया और जमीन में आ रही नमी से बचाव के लिए समुचित उपाय करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनवरी, 2027 तक परियोजना को पूर्ण किया जा सके। छात्रावास पूर्ण होने से महिलाओं को आवास संबंधी परेशानी से बड़ी राहत मिलेगी।





