मेडल के लिए कर्नाटक रवाना हुए पेंचक सिलाट के खिलाड़ी
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने सोमवार रात इंदिरा चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में 22 पेंचक सिलाट खिलाड़ियों और दो प्रशिक्षकों को 22 से 28 सितंबर तक कर्नाटक की कोप्पल सीटी में होने वाली13वीं सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।विधायक ने खिलाड़ियों को मेडल लाने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज हमारे रूद्रपुर के 20 पेंचक सिलाट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे और हमें गर्व महसूस कराएंगे। इस मौके पर किरन विर्क, अनमोल विर्क, संतोष पाल,बिट्टू शर्मा, विपिन सिंह, राघव पाल आदि लोग मौजूद थे।
टीम में जेनिका धामी, अंशिका मिश्रा,अभिनव मिश्र,मनन,सार्थक प्रताप राव, हर्षिता तेवतिया,कार्तिकेय सक्सेना, चैतन्य सिंह राणा,एक प्रिंस सिंह,-हर्षिका गौर,अथर्वा दास,संची गंगवार,प्रिया, मान्या शर्मा, तन्वी नेगी,प्राची रावत,मन्नत गंगवार,नव्या भारद्वाज,अनमोल कुमार
,अतुल कुमार, सुमित यादव
,आदित्य कश्यप शामिल हैं।जबकि प्रशिक्षक अंकित सिंह
और तनुजा बुंगल है।




