रुद्रपुर में चुनाव को लेकर फायरिंग,एक घायल
रुद्रपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर छात्रसंघ चुनाव होने से पहले ही छात्रों के दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी ।जिसमें एक युवक घायल हो गया।
बगवाड़ा भट्ठा रुद्रपुर निवासी विनोद पुत्र सोनेलाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शनिवार शाम उनका बेटा राजेन्द्र अपने साथियों के साथ बगवाड़ा कस्बे में था। उस दौरान उसकी छात्रसंघ चुनाव को लेकर हिमांशु कश्यप उर्फ जस्सी एवं उसके दोस्तों के साथ विवाद हो गया। पुलिस को सूचना देने की बात कहने पर आरोपित धमकी देकर चले गए।कुछ समय बाद करीब साढ़े आठ बजे हिमांशु कश्यप स्विफ्ट कार संख्या यूके 07एयू 2792 से अपने साथियों रविकेश यादव निवासी भदईपुरा , रवि दिवाकर निवासी प्रीत बिहार एवं अरुण गुप्ता निवासी रम्पुरा के साथ वापस आ गए। डिवाइडर पर अपने दोस्तों के साथ बैठे राजेंद्र को चारों युवकों ने जान मारने की नियत से उस पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके बांए जांघ में लगी है जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपितों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है ।बताया गया कि राजेंद्र अपने समर्थकों के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अपने साथी के समर्थन में प्रचार करता है।इसे लेकर दूसरे गुट उससे रंजिश रखते हैं।




