स्वास्थ्य पखवाड़ा सफल बनाने को बनाएं कार्ययोजना

हरिद्वार: स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर तक प्रदेश में “स्वास्थ्य पखवाड़ा” आयोजित किए जाएंगे।इस सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।सचिव ने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य पखवाड़े को सफल बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा। प्रत्येक स्तर पर उसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,निजी मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों में आयोजित वाले स्वास्थ्य पखवाड़े के लिए रोस्टर तैयार कर सभी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने जनपद में सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इस पर किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।उन्होंने जनपद में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निरंतर निगरानी के निर्देश दिए तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत संचालित नहीं हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएं।
उन्होंने जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए ।स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों की कार्ययोजना के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।बैठक में विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, विधायक भगवानपुर ममता राकेश, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह आदि मौजूद थे।