कच्ची शराब बिक्री पर लोग हुए लाल

शक्तिफार्म : कच्ची शराब की बिक्री से अजीज टैगोर नगर के ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस चौकी पहुंचकर आक्रोश जताया ।साथ पुलिस को ज्ञापन देकर कहा कि क्षेत्र में धड़ल्ले से कच्छी शराब की बिक्री हो रही है। जिससे युवा पीढ़ी शराब की लत में बर्बाद हो रही है।महिलाओं और बच्चों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गांव का माहौल खराब होता जा रहा है। कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।साथ ही चेताया कि यदि मांग पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान नेहा सरकार, श्यामल मंडल, अजीत हीरा, नागर मंडल,क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता मंडल, पूर्व उप प्रधान आनंद सरकार मंगल हालदार, मोनिका हालदार आदि शामिल थे।