राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों के लिए देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला है।यह त्योहारों के पहले देश की जनता के लिए तोहफा है । अब 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब खत्म कर 22 सितंबर से जीएसटी प्रणाली की दरें पांच और 18 प्रतिशत की लागू होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्वतीय एवं छोटे राज्य के लिए यह निर्णय वरदान की तरह साबित होंगे। जीएसटी में बदलाव से देश में महत्वपूर्ण कर सुधारों की दिशा में एक ओर बढ़ाया हुआ कदम है, जो वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में सहयोग करेगा व उत्तराखंड के विकास को और गति देगा।