नेशनल न्यूज़

जीएसटी की दरों में कमी से अमेरिकी टैरिफ वार से लड़ने में मिलेगी मदद

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर अमेरिकी टैरिफ का तोड़ निकाल लिया है।इससे न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी,बल्कि सभी वर्गों को इसका लाभ भी मिलेगा।इस फैसले से सभी वर्गों यानी क्रेता और विक्रेता में काफी खुशी का माहौल है। इसकी वजह उत्पाद सस्ता होने से नवरात्र और दीवाली पर मांग बढ़ेगी तो बाजार में भी बूम आएगा।

जिन उत्पादों जैसे सीमेंट पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था।जिसे कम करके 12 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह जिन उत्पादों पर जैसे ग्रेनाइट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था,जिसे घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले को सभी वर्गों ने सराहा है।सरकार ने जीएसटी प्रणाली में सुधार किया है।इससे देश की आर्थिक विकास दर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।जीएसटी की दरें कम होने से उत्पाद सस्ते हो जाएंगे तो लोगों की खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी। यहीं नहीं, अमेरिकी टैरिफ बढ़ने से भारतीय निर्यात की कमी को भी दूर किया जा सकता है।व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल का कहना है कि जीएसटी की दरों में कमी होने से उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।जिससे आम से लेकर खास यानी सभी वर्गों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। लोगों की खरीदारी की क्षमता में वृद्धि होगी।सरकार के इस फैसले का स्वागत किया।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

नेशनल न्यूज़

कफन से जीएसटी कब हटेगा ? कांग्रेस नेता अजय राय बोले, टैक्स सलैब में बदलाव वोट चोरी से ध्यान हटाने का हथकंडा, यूपी में अन्याय-अत्याचार जारी

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)
नेशनल न्यूज़

इसे हुए चमत्कार, गर्भवती को डसा करैत,जच्चा_बच्चा को डॉक्टरों ने बचाया

सतना: मध्य प्रदेश में चौंकाने वाला मामला आया है कि जहरीले सांप के डसने से जिंदगी और मौत से जूझ