ऊधम सिंह नगर शोध/आविष्कार

विद्यार्थियों ने जैव प्रौद्योगिकी की क्या जानीं खासियत

पंतनगर।उत्तरखंड की रजत जयंती तथा राज्य स्थापना कार्यक्रम पर उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, पंतनगर में हुई वैज्ञानिक-विद्यार्थी संवाद और क्विज प्रतियोगिता में होली कृष्णा काॅलेज, दिनेशपुर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि और निदेशक बायोटेक डाॅ. संजय कुमार ने विद्यार्थियों को विकसित भारत अभियान के प्रति परिषद् के प्रयासों को विद्यार्थियों से साझा किया। अनुसंधान व विकास की कार्यप्रणाली, प्रयोगशालाओं की गतिविधियों सहित राज्य में जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। वाइब्रेंट विलेज के तहत प्रदेश में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. कुमार ने विज्ञान और तकनीक के समन्वय को भविष्य के लिए जरुरी बताया और प्रदेश में वैज्ञानिक पद्धति से कृषिकरण व पशुपालन को आज की आवश्यकता बतायी। वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मणिंद्र मोहन ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी तथा विद्यार्थियों को उत्तराखण्ड राज्य के इतिहास, भौगोलिक विविधता, संस्कृति तथा युवाओं को नवीन अनुसंधान व नवाचार से अवगत कराया गया। वैज्ञानिक डाॅ. कंचन कार्की,अनुज कुमार, केशव रावत, चन्द्रशेखर सिंह, सचिन शर्मा सहित विद्यालय के अध्यापक हितेष अरोड़ा, दिग्विजय भंडारी एवं परिषद के शोधार्थी मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शोध/आविष्कार

फलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन को बाय बाय करेगा नेचुरल फाइबर बैग

लोक निर्णय, पंतनगर: फलों की गुणवत्ता के साथ उत्पादन बढ़ाया जाए, जिससे किसानों को उनके उत्पाद की बेहतर कीमत मिल
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99