राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चंपावत ने तीन गोल्ड सहित चार मेडल जीते
चंपावत। चंपावत के लोहाघाट और बनबसा क्षेत्र के कराटे खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय सीनियर कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन किया।जतिन जोशी, प्राची ओली और कृष्ण कांत ने स्वर्ण पदक हासिल किए। जबकि अभिषेक सिंह ने कांस्य पदक जीतकर जिले की खेल प्रतिभा को नई पहचान दी।राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जतिन जोशी, प्राची ओली और कृष्ण कांत का चयन उत्तराखण्ड राज्य कराटे टीम 2026 के लिए किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




