उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर नेशनल न्यूज़ शिक्षा शोध/आविष्कार

मॉडल के जरिए विद्यार्थियों ने पेश की वैज्ञानिक सोच

पंतनगर।गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय क्षेत्र स्तरीय विज्ञान कांग्रेस का आज उत्साहपूर्ण समापन हुआ।कार्यक्रम मेंविविध वैज्ञानिक गतिविधियों, मॉडल प्रदर्शनी, तकनीकी वार्ताओं और प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों और विज्ञान प्रेमियों को नई दिशा प्रदान की। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर उधमसिंह नगर की प्राचार्या कंचन जोशी ने शाल और बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया।समापन समारोह की अध्यक्षता कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन महाविद्यालय के डीन डॉ. आर लएस जादौन ने की । विशिष्ट अतिथि डा.जितेंद्र क्वात्रा, डा. एस के सिंह एवं डॉ. एसके वर्मा मौजूद थे। डीन डॉक्टर जादौन ने कहा कि विद्यार्थी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जिज्ञासु प्रवृत्ति का होना चाहिए ।तभी वह विशेष उपलब्धि हासिल कर सकता है ।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों के प्रतिभागियों ने अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट, मॉडेल, शोध-आधारित विचार और पोस्टर प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने जल संरक्षण, कृषि नवाचार, पर्यावरण सुरक्षा, ऊर्जा समाधान, वैज्ञानिक खोजों और भविष्य की तकनीकों जैसे विषयों पर रोचक एवं उपयोगी जानकारी दी। उन्नत कृषि तकनीक, जलवायु परिवर्तन, नवाचार एवं स्टार्टअप संस्कृति, डिजिटल विज्ञान और अनुसंधान पद्धति प्रमुख रहे। छात्रों ने विज्ञान क्विज़,भाषण, विज्ञान लेखन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।इस मौके पर सत्यपाल गंगवार,पीके विद्यार्थी,संजीव कुमार, राकेश कुमार, सौरभ, गोपाल सिंह, कुलदीप सिंह, आरके गौर,केपी सिंह, सोनम सिंह आदि उपस्थित रहे ।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शोध/आविष्कार

फलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन को बाय बाय करेगा नेचुरल फाइबर बैग

लोक निर्णय, पंतनगर: फलों की गुणवत्ता के साथ उत्पादन बढ़ाया जाए, जिससे किसानों को उनके उत्पाद की बेहतर कीमत मिल
शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और