महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबल कल
रुद्रपुर।महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल का महामुकाबला रविवार को होगा।कप के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को अपराह्न दो बजे वाईडी पाटिल क्रिकेट स्टेडियम मुंबई में भिंडत होगी।पहले सेमीफाइनल में चार बार की विजेता टीम इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका ने और दूसरे सेमीफाइनल में सात बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय टीम ने हराकर फाइनल में पहुंची है। भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है।जिस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 337 के लक्ष्य का पीछा कर मैच जीता है।इससे भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल आसमान पर है। दोनों टीमें जीत के लिए योजना बना रखी है और दर्शक भी फाइनल को लेकर काफी उत्साहित हैं।अब देखना है कि फाइनल के महामुकाबले में मायानगरी मुंबई में किस टीम के पास विश्व कप जाता है। क्रिकेट प्रेमियों में कुछ लोगों ने हार जीत को लेकर शर्त भी लगा रखी है।




