उत्तराखंड स्वास्थ्य

बनबसा में पुराने कूड़े को निस्तारण करेगी ट्रोमल मशीन

बनबसा:,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “आदर्श चंपावत” योजना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर पंचायत बनबसा में वर्षों से जमा (पुराने कूड़े वैज्ञानिक और प्रभावी निस्तारण हेतु ट्रोमल मशीन का शुभारंभ किया गया।शनिवार को आयोजित समारोह में दीपक रजवार (विधायक प्रतिनिधि), हेमा जोशी (पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री), रेखा देवी ( अध्यक्ष, नगर पंचायत बनबसा) और विपिन कुमार वर्मा (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद टनकपुर) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मशीन का परिचालन शुरू किया। बताया कि यह ट्रोमल मशीन नगर पंचायत क्षेत्र में जमा पुराने कचरे को छांटकर और संसाधित कर उपयोगी सामग्री में बदलने में सहायक होगी। इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषण कम होगा, बल्कि नगर पंचायत बनबसा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी मदद मिलेगी।रेखा देवी ने बताया कि मशीन कूड़े से मिट्टी, प्लास्टिक और अन्य उपयोगी सामग्री अलग करेगी। जिससे लैंडफिल साइट पर कचरे का बोझ कम होगा। उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री,जिला प्रशासन और स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बनबसा, दीपक, पर्यावरण मंत्री आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही