वॉलीबॉल में बनबसा ने लोहाघाट को हराया
चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार के मार्गदर्शन में खेल विभाग की ओर से टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई।प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि टनकपुर दीपक रजवार एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मेंलोहाघाट बनाम टनकपुर स्टेडियम ए के बीच हुआ ल। टनकपुर की टीम विजयी रही। अंडर-21में के फाइनल मुकाबले में बनबसा ने लोहाघाट को हराया।प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों, कोचों, खिलाड़ियों, विजेता एवं उपविजेता टीमों का धन्यवाद ज्ञापित किया।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल संस्कृति, आत्मविश्वास और अनुशासन को प्रोत्साहित करते हैं, जो समाज के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।





