खेल महाकुंभ में दिखीं प्रतिभाएं
चम्पावत। खेल महाकुंभ विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी का शुभारंभ गौरल चौड़ मैदान में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने किया। पहले दिन अंडर-14 बालक वर्ग में कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, मुर्गा झपट तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। प्रथम स्थान पाने वाले को 500, द्वितीय स्थान पर 400 एवं तृतीय स्थान पर 300 रुपये प्रोत्साहन राशि के साथ मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंडर-14 बालक वर्ग में 60 मीटर रेस में दीपांशु कुंवर, आदित्य जोशी, अखिल महर क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह600 मीटर रेस में आयुष कुमार, दीपांशु कुंवर,राजवीर,लंबी कूद में प्रियांशु धामी, आयुष कुमार,राजवीर सिंह क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।कबड्डी में सिप्टी ने प्रथम,वॉलीबॉल में खर्ककार्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीओ पीआरडी जसवंत सिंह खड़ायत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।




