ऊधम सिंह नगर

हालात चाहे जैसे हों, कप्तान का कर्तव्य सर्वोपरि

रुद्रपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा आज रिजर्व पुलिस लाइन साप्ताहिक परेड पहुंचे। प्रतिकूल मौसम एवं कड़ाके की ठंड के बावजूद पुलिस कार्मिकों द्वारा अनुशासन, तत्परता एवं उत्कृष्ट शारीरिक दक्षता का सराहनीय प्रदर्शन किया गया।परेड में जनपद के विभिन्न थानों, फायर स्टेशन एवं शाखाओं से आए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्रिल, शारीरिक दक्षता, शस्त्राभ्यास तथा शस्त्रों के सुरक्षित एवं प्रभावी उपयोग से संबंधित गतिविधियों को व्यवहारिक रूप से परखा गया। पुलिस बल को विभिन्न टोलियों में विभाजित कर सघन ड्रिल करवाई गई। जिससे कार्मिकों के समन्वय, अनुशासन एवं कार्यक्षमता का सूक्ष्म मूल्यांकन किया जा सके।इसके बाद पुलिस लाइन की समस्त व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान भोजनालय, विभिन्न शाखाएं, गार्द कक्ष, आदेश कक्ष तथा गार्द रजिस्टरों सहित पुलिस लाइन से संबंधित समस्त अभिलेखों एवं रिकार्डों की विधिवत जांच की गई। साथ ही गार्द/सुरक्षा ड्यूटी, मुल्जिम कमान ड्यूटी एवं पुलिस लाइन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के संबंध में गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने थाना प्रभारियों एवं अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना परिसरों में नियमित रूप से व्यायाम, योगाभ्यास एवं फिटनेस गतिविधियों को अनिवार्य रूप से अपनाएं।जिससे पुलिस बल सदैव शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम बना रहे। इसके अतिरिक्त बढ़ती ठंड एवं प्रतिकूल मौसम को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।यह साप्ताहिक परेड न केवल पुलिस बल की अनुशासनात्मक मजबूती एवं पेशेवर दक्षता को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश देती है कि ऊधमसिंहनगर पुलिस हर परिस्थिति में सजग, सक्षम और जनसेवा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार