हरिद्वार में ब्रांड कंपनी के नकली शैंपू बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़
हरिद्वार:हरिद्वार में नामी कंपनी के नकली शैंपू बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। तीन आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।साथ ही लाखों रुपए के नकली शैंपू बरामद हुए हैं।
नामी कंपनी के नकली शैंपू बनाने की सूचना पर पुलिस ने डैंसो चौक स्थित गंगोत्री एनक्लेव फेस तीन में एक मकान में छापेमारी की तो तीन लोग पकड़े गए,जबकि एक युवक छत से कूद कर भाग गया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम हसीन अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी पठान चौक लंढौर मंगलौर हरिद्वार, शहबान पुत्र बशीर निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौर और मोहसिन पुत्र ईखलाक निवासी मोहल्ला लंढौर बताया।एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि छापेमारी में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के नकली शैंपू बनाते आरोपित पकड़े गए। क्लिनिक प्लस शैंपू मेड इन इंडिया हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड पता यूनिट आठ प्लांट नंबर एक सेक्टर इंडस्ट्रियल एस्टेट रानीपुर हरिद्वार की लेवल लगे शैंपू बरामद हुए।80एमएल की नौ पेटी मिली।हर पेटी में 126पीस थे।नकली शैंपू की कुल 15 पेटियां बरामद हुईं।हर पेटी में 36 पीस 180 एमएल के थे।इसके अलावा मौके से पैकिंग की मशीन,प्लास्टिक के चार केन आदि सामान बरामद हुए। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह भी मौके पर पहुंच गए।जहां पर ड्रग इंस्पेक्टर कंपनी के मालिक हसीन से ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक लाइसेंस दिखाने को कहा तो वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।




