हरिद्वार में क्यों लगा आपकी पूंजी,अधिकार अभियान में शिविर
हरिद्वार। वित्तीय सेवा विभाग ( डीएफएस), भारत सरकार के निर्देश पर आपकी पूंजी, अधिकार अभियान के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में वित्तीय क्षेत्र में एन्क्लेम्ड एसेट्स के सुगम और त्वरित निपटन से संबंधित एक होटल में कार्यशाला हुई। किया गया। जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि बैंकों में पड़ी निष्क्रिय या अप्रयुक्त जमा राशि को उपयोग में लाने और जमाकर्ताओं में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के दिशा में कार्य किया जाए। बैंकर्स के साथ आगामी बैठकों में इस विषय पर भी गहनता से समीक्षा की जाएगी। एलडीएम हरिद्वार दिनेश गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार ,उत्तराखंड का पहला जिला है।जिसने यह शिविर आयोजित किया। जिले के ग्राहकों की लगभग 76.31 करोड़ राशि बैंकों में एनक्लेम्ड है, जिसे ग्राहकों को लौटाने के।लिए यह पहल की गई है। शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा 132 लोगों को कुल 1.73 करोड़ एनक्लेम डिपॉजिट वापस किए गए
__





