हरिद्वार डीएम के दरबार में दर्ज 80 मामले
हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई की।इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 80 शिकायतें दर्ज की गईं।इसमें 35 समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। जनसुनवाई में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, अतिक्रमण आदि से जुड़े मामले दर्ज हुए।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करने को कहा। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए।सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन समस्याओं का निराकरण 36 दिनों के भीतर नहीं किया गया है,वह विभाग शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से शीघ्र करें। इसमें किसी भी तरह से कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि एल 1 पर विभिन्न विभागों से संबंधित 438 शिकायतें तथा एल 2 पर 85 शिकायतें निस्तारण के लिए लंबित हैं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा,अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी।आदि मौजूद थे।




