सुपर लीग में 6 टीमों ने बनाई जगह
रुद्रपुर।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में चल रही सीनियर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में छह टीमों ने सुपर लीग में जगह बनाई। पूल ए से गदरपुर क्रिकेट अकादमी और पीएस मॉडल क्रिकेट अकादमी ने, पूल बी से किंगसफोर्ड क्रिकेट अकैडमी काशीपुर और मौर्य क्रिकेट अकादमी गदरपुर ने तथा पूल सी से एमिनिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर और रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर ने सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है।
सुपर लीग के मुकाबले मंगलवार से आठ जनवरी तक खेले जाएंगे। पहला मुकाबला एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर मौर्य क्रिकेट अकादमी गदरपुर और एमिनिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी रूद्रपुर के मध्य सुबह नौ बजे तथा किंगसफोर्ड क्रिकेट अकैडमी काशीपुर में गदरपुर क्रिकेट अकादमी और पीएस मॉडल क्रिकेट अकादमी के मध्य मुकाबला सुबह नौबजे से खेला जाएगा।




