सिडकुल, होटल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कार्मिकों को मिलेगा फायर सेफ्टी प्रशिक्षण
रुद्रपुर।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उधम सिंह नगर में औद्योगिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा जन-सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नई पहल की है। इसमें अब प्रत्येक मंगलवार को पुलिस लाइन रुद्रपुर में सिडकुल क्षेत्र की फैक्ट्रियों, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों को नियमित रूप से फायर सेफ्टी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।इसका उद्देश्य कार्यस्थलों पर आगजनी की घटनाओं को रोकना, आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं सुरक्षित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना तथा कार्मिकों को अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यवहारिक रूप से दक्ष बनाना है।आज पुलिस लाइन रुद्रपुर स्थित परेड ग्राउंड में विशेष फायर सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सिडकुल क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ होटल-रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से आए कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण का संचालन मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में फायर विभाग की प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को आग लगने के कारणों, आग के प्रकारों तथा प्रारंभिक स्तर पर आग पर नियंत्रण के उपायों की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई।




