सरकारी नमक के पैकेट में मिला रेत, हरकत में आया प्रशासन
रुद्रपुर: उत्तराखंड में सरकारी नमक में रेत की मिलावट का वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से नमक के पैकेट राशन कार्डधारकों को आठ रुपए प्रति किलोग्राम से बेचा जाता है। हाल ही में कुछ लोगों ने नमक में कुछ रेत मिलने का आरोप लगाया था। इस तरह का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को नमक की जांच कराने के निर्देश दिए।इस पर ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए। विभाग ने खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर और जसपुर समेत जिलेभर की सस्ते गल्ले की 34 दुकानों से नमक के सैंपल एकत्र किए। साथ ही जांच के लिए राजकीय खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला रुद्रपुर भेज दिए गए हैं।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा ने बताया कि 34 नमूने लिए जॉच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जा रही है।




