उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेल

शुक्ला का स्वागत, सीएम का जताया आभार

किच्छा:- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किच्छा नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार में सम्मिलित ग्राम सभाओं को केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना का लाभ प्रदान किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय पर सिरौलीकला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का लोगों ने स्वागत किया।साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की पुरानी आबादी में निवास कर रहे लोगों को उनके आवासीय भूखंडों का वैधानिक मालिकाना हक प्रदान करना है।जिससे उन्हें सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनाया जा सके।कहा कि मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं को समझते हुए इस महत्वपूर्ण विषय पर संवेदनशील और दूरदर्शी निर्णय लिया। प्रदेश सरकार ने नगर पालिका क्षेत्रों के विस्तार में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी स्वामित्व योजना का लाभ देने का निर्णय किया और इसके तहत प्रदेश की चार नगर पालिकाओं को प्रथम चरण में शामिल किया गया।जिनमें कुमाऊं मंडल से अल्मोड़ा एवं किच्छा नगर पालिका को विशेष रूप से स्थान दिया गया है। किच्छा नगर पालिका के विस्तार में शामिल bandiya, देवरिया, आज़ादनगर एवं सिरौलीकला के निवासियों को अब स्वामित्व योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण एवं आवश्यक प्रक्रियाओं का कार्य नगर पालिका द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे शीघ्र ही पात्र नागरिकों को उनके आवासीय भूखंडों के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे।पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि यह निर्णय आम नागरिकों के वर्षों पुराने सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हारून मलिक,जीसान मलिक, गुड्डू मियां, हाजी नासिर खान, गज्जन खा, अफसार खा, नासिर अंसारी, अखलाक अहमद, अबरार खा, हाजी अतर, ताहिर सकलानी, अफाक सकलानी, अफजाल मलिक, माजिद मंसूरी, तौफीक अहमद, रईस मलिक, इदरीस मलिक, डॉ जफर, शहजाद, अख्तर मियां, इकराम मियां, इफ्तिखार मियां, अबरार खान, ताहिर मलिक, शकील खान, इम्तियाज हुसैन, जाकिर अली, आरिफ मोहम्मद, यासीन मलिक, युसूफ खान आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार