ऊधम सिंह नगर

शीतलहर से निपटने को अभी जुटा प्रशासन

रुद्रपुर।जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज शीतलहर की तैयारीयों को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों को रेन बसेरों में साफ सफाई, बिजली पानी, बिस्तर कंबल हीटर की समुचित व्यवस्था करने को कहा। अलाव के लिए स्थान चिन्हित कर लें। अलाव जलाए जा रहे स्थलों की जिओ टैगिंग फोटोग्राफ्स निर्धारित प्रारूप पर आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।संचालित और रेन बसेरों में नेकी का घर बनाकर प्रचार प्रसार करें। अलावा वाले स्थान बिजली की लाइन, ट्रांसफार्मर, कूड़ा गोदाम के समीप न हो, अन्यथा आग लगने की संभावना हो सकती है। अलाव के लिए वन विभाग से पेड़ों की जडे जो कि लंबे समय तक जलती है क्रय किए जाने के लिए नगर निकायों को निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि उपजिलाधिकारी,पुलिस विभाग एवं पर्यटन विभाग को विशेष रूप से ध्यान रखें कि हरिपुरा, बौर जलाशय में विदेशी पक्षी,पर्यटक आते हैं, वहां के स्थानीय लोग पत्तों में जहर डालकर चिड़ियों को खिलाते हैं और वह उनका शिकार करते हैं। इस पर विशेष रूप से शक्ति से कार्रवाई की जाए।चिकित्सालय मैं भर्ती मरीज के साथ आने वाले तिमारदारों के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पशु विभाग जनपद के ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में निराश्रित मवेशी के लिए शेल्टर की व्यवस्था रखें। वाहन दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए जनपद के सभी माल वाहक वाहनों ,गन्ना धोने वाले लागे ट्रैक्टर ट्रालियों में उच्च गुणवत्ता के रिफ़लेक्टर लगाया जाना अनिवार्य करते हुए पुलिस प्रशासन गन्ना विभाग द्वारा कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा , प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय यूसी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार