शिविर में आंखों की हुई निःशुल्क जांच
रुद्रपुर। हल्द्वानी के शुभानु आंखों के अस्पताल की ओर से वार्ड नंबर 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के दुर्गा मंदिर में आयोजित शिविर में आंखों की जांच हुई। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने किया। चुघ ने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से रोगियों को लाभ मिलता है।जिस प्रकार से चिकित्सक मानवता का ध्यान रखते हुए ऐसे निशुल्क शिविर लगाते हैं, वह बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहिए, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है। नेत्र सर्जन डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की मोतियाबिंद , रेटिना काला मोतियाबिंद, नासूर भेंगापन आदि नेत्र रोगियों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के निशुल्क नेत्र शिविर लगाए जाएंगे। जहां नेत्र और रक्त की जांच की जाएगी। इस दौरान पार्षद गोविंद राय, सरो राय, रिंकू ग्रोवर, प्रीति ग्रोवर, दीपक हालदार, सचिन सरकार, गणेश सरकार, तपन मजूमदार,मधु सरका,र शंकर पाल, प्रेम सरकार समेत तमाम लोग मौजूद थे।




