शिव ने किया शिव शक्ति मंदिर से अटरिया मार्ग तक का सीसी मार्ग का लोकार्पण
रुद्रपुर।विधायक शिव अरोरा ने सोमवार को राज्य योजना से स्वीकृत आवास विकास पुलिस चौकी से शिव शक्ति मंदिर होते हुए अटरिया रोड तक सीसी मार्ग का लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि 1.2 किलोमीटर मार्ग का निर्माण जो पिछले 12 साल से नहीं हुआ था, उसे हमने राज्य योजना में मुख्यमंत्री धामी से आग्रह कर 1.62 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए।अब मार्ग बनकर तैयार हो गया है। पहले यह रोड डाबर होती थी, मगर बारिश होते ही आधे आधे फीट पानी डूब जाती थी। जिससे व्यापार पर बुरा असर पड़ता था और लोगों को आवागमन में दिक्कत होती थी।विधायक शिव अरोरा ने कहा कि जनता से किया गया हर वादा पूरा किया जा रहा। जनता के भरोसे को हमेशा कायम रखने का प्रयास किया जाएगा।इस दौरान राजेश जग्गा, रमेश कालरा, कस्तूरी लाल तागरा, निमित्त शर्मा, राधेश शर्मा, नितेश गुप्ता, किरन विर्क, राजेश कामरा, उमेश पासरीचा, संदीप राव, मनोज मदान, राजीव कामरा, बिट्टू मिश्रा, परवेज खान, मोर सिंह यादव, सतनाम सिंह, रेनू जुनेजा, आशा मुंजाल, मनोज वर्मा, प्रेम सिंह,गौरव कुशवाहा, मोहित चड्डा,मयंक कक्कड़, विष्णु सिंह आदि मौजूद थे।




