शनिवार को फाइनल में भिड़ेंगी एमिनिटी और किंग्सफोर्ड टीम
रुद्रपुर।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में जिले में चल रही सीनियर पुरुष वर्ग की जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के सुपर लीग मुकाबला एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रूद्र लॉयस क्रिकेट अकादमी और मौर्य क्रिकेट अकादमी के मध्य आज खेला गया।रुद्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 268 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने मौर्य अकादमी के कप्तान मयंक मंडेला ने शानदार 136 रनों की पारी खेली। मौर्य अकादमी से वंश सक्सेना ने 51 और सचिन सकलानी ने 21 रनों के बदौलत मैच 6 विकेट से मौर्य एकेडमी जीता।फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को एमिनिटी स्पोर्ट्स अकादमी और किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी के मध्य रुद्रपुर में खेला जाएगा।




