विवेकानंद जयंती पर दिया जाएगा देशभक्ति का संदेश
रुद्रपुर।स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को रुद्रपुर में ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ कार्यक्रम होगा। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में युवा मोर्चा की आज बैठक में कार्यक्रम की रणनीति, प्रचार-प्रसार और व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलौत ने कहा कि यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का सार्वजनिक ऐलान है। मोर्चा स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के लिए सड़क से मैदान तक उतर चुका है।आज का युवा ही देश का भविष्य है,जब युवा राष्ट्रहित में संकल्पबद्ध होकर आगे बढ़ता है तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। स्वदेशी संकल्प दौड़ के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय स्वाभिमान और देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और युवा मोर्चा उन्हें केवल भाषणों तक सीमित नहीं रखेगा, बल्कि कार्रवाई और सहभागिता के माध्यम से उन्हें जीवंत करेगा।उन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।




