विधायक बेहड़ के उपवास की धमकी से डरा विवि प्रशासन !
पंतनगर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की समस्याओं की मांग को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री व किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने 17 नवम्बर को विवि स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष 24 घंटे उपवास रखने की धमकी दो तो विवि प्रशासन डर तो नहीं गया।इंटरनेट मीडिया पर विवि के निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण का नौ जुलाई का आदेश पत्र प्रसारित हो रहा है कि विवि परिसर के गेट एक और दो से पांच सौ मीटर के दायरे में धरना प्रदर्शन निषिद्ध है।इसे प्रसारित होने पर जोरों पर चर्चा है कि बेहड़ के उपवास कार्यक्रम को लेकर विवि प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।इस मामले में विधायक बेहड़ ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले विवि में किसान सम्मेलन हुआ था।तब क्या विवि को कोई दिक्कत नहीं हुई थी। कहा कि वह अकेले उपवास करने की बात कही है तो वह उपवास करेंगे।चाहे कुछ भी हो जाए। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।




