विज्ञान महोत्सव में दिखीं प्रतिभाएं
रुद्रपुर:शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को जनता इंटर कालेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा दिखी।विद्यार्थियों ने पर्यावरण,जल संरक्षण,आपदा से बचाव आदि जैसे मॉडल प्रस्तुत कर शिक्षकों को बता दिया कि वे भविष्य के विज्ञानी हैं।जो देश के विकास में अहम योगदान देंगे।इससे पहले कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश अरोरा ने दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया।उन्होंने महोत्सव में लगे मॉडलों की खासियत जानीं। विद्यार्थियों की प्रतिभा देख प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मॉडलों की तारीफ की। इस मौके पर तारा चंद्र पंत,संजय कुमार आर्य,हिमांशु तिवारी, प्रवक्ता विनीता जगदीश चौधरी, भरत सिंह, दीपक सिंह बिष्ट, अरविंद मिश्र आदि मौजूद थे।





