लिव इन पार्टनर की लोहे की रॉड से कर दी हत्या
शक में लिव इन पार्टनर की कर दी हत्या
हरिद्वार: चरित्र पर शक होने पर लिव इन पार्टनर की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी।बाद में वह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्ण कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
जिला अस्पताल के चालक मुकेश पुजारी करीब 10 साल से शिवलोक कालोनी निवासी पिंकी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था।पिंकी ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पुलिस के अनुसार मुकेश शुक्रवार सुबह पिंकी के घर पहुंचा तो किसी बात को लेकर विवाद हो गया।इस पर मुकेश ने लोहे की रॉड से पिंकी की हत्या कर दी।बाद में वह कोतवाली पहुंच गया।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या जांच में यह सामने आया है कि पिंकी के चरित्र पर मुकेश को शक रहता था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित से पूछताछ की जा रही है।




