उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेल

रेस विजेताओं को किया सम्मानित

खटीमा। राजकीय इंटर कॉलेज चारू बेटा खटीमा में सीमा जागरण मंच द्वारा हुई दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाएं दिखीं।सीमा जागरण मंच के प्रदेश संगठन कर्ता आशीष वाजपेयी मुख्य अतिथि थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य राम नारायण वर्मा ने की।आशीष वाजपेयी ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए एक अच्छा तरीका है।प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 800 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में आर्यन जोशी प्रथम, कुशाल सिंह बोहरा द्वितीय और योगेश नेगी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कुमारी ममता जोशी प्रथम, रोशनी द्वितीय और चांदनी जोशी तृतीय स्थान पर रहीं।जूनियर बालक वर्ग में 600 मीटर दौड़ में अभिमन्यु प्रथम, मोहम्मद सैफ द्वितीय और विनय सिंह नेगी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अमनदीप कौर प्रथम, आरसी द्वितीय और कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए कार्यक्रम का संचालन हरि ओम पारखी प्रवक्ता ने किया।इस मौके पर कार्यक्रम कीड़ा प्रभारी चंद शेखर पाठक,संचालक हरिओम पारखी धर्मेंद्र प्रसाद शुक्ल, रावेन्द्र कुमार, किशोर कुमार शाक्य, नरेश चंद्र पांडे, सूरज नाथ, श्याम सुंदर लाल, संगीता रावत, सीता मौर्य,अरुण सिंह राणा, संजय नाथ गोस्वामी, उमेश चंद्र तिवारी, सीमा आर्य उपस्थित थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार