उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर स्मार्ट सिटी के विकास को विकास की मेहनत लाई रंग

रुद्रपुर।शहर को स्मार्ट सिटी के स्वरूप में विकसित करने की दिशा में महापौर विकास शर्मा के प्रयास रंग लाने लगे हैं। शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश कुमार झा की अध्यक्षता में देहरादून में आयोजित बैठक में रुद्रपुर नगर निगम से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई है। शासन ने पार्क, सड़कों, नालों, पुलियों और फुटपाथों के निर्माण के साथ-साथ खेल और जनकल्याण से जुड़ी करीब 32 करोड़ की परियोजनाओं पर भी मुहर लगा दी है।देहरादून से आए विकास शर्मा ने बताया कि यूआईडीएफ योजना के अंतर्गत 479.34 लाख रुपये की लागत से अटरिया नाला कवरिंग कार्य फेज-1, 211.90 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 22 में परशुपाल के घर से कटोरी मंदिर होते हुए गुरुद्वारा रोड तक सीसी रोड एवं दोनों ओर नाली निर्माण कार्य, 367.27 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 38 में रिंग रोड पॉल फोर्ड से बृहस्पति देव मंदिर तक सड़क के दोनों ओर नाला व पुलिया निर्माण तथा 369.13 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 28 में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण हटने के बाद मुख्य बाजार क्षेत्र में नाली, सड़क और फुटपाथ निर्माण की मंजूरी मिली है।नगर निगम के नए भवन के लिए 15.74 करोड़ की स्वीकृति भी मिल गई है। इसके अलावा ट्रांजिट कैंप में स्वीकृत रजत जयंती पार्क के लिए भी बजट स्वीकृत हो गया है।कहा कि इससे रुद्रपुर के विकास की तस्वीर और निखरेगी। शर्मा ने बताया कि शासन ने रूद्रपुर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है। यह कॉम्प्लेक्स किच्छा रोड पर स्थापित किया जाएगा। आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए डॉग शेल्टर हाउस निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है। यह शेल्टर हाउस उत्तराखंड के निकायों का पहला आधुनिक शेल्टर हाउस होगा। इसे मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में रुद्रपुर के विकास कार्यों को लगातार गति मिल रही है। इस मौके पर भाजपा नेता राधेश शर्मा आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार