रुद्रपुर वेंडिंग जोन में दुकानों के आवंटन पर उठा सवाल
रुद्रपुर। जी-20 समिट के दौरान रोडवेज बस स्टैंड स्थित लोहिया मार्केट की 84 दुकानें तोड़ दी गईं। व्यापारियों के विरोध के कारण नगर निगम प्रशासन ने उन्हें वेंडिंग जोन बनाकर दुकानें आवंटित करने का भरोसा दिया। वेंडिंग जोन में सोमवार को व्यापारियों की हुई बैठक में निगम के प्रति गुस्सा दिखा।उन्होंने कहा कि निगम ने करीब 68 दुकानें तैयार कर आवंटित की। जबकि 19 व्यापारी अब तक प्रतीक्षारत हैं।व्यापारियों ने कहा कि यहां की दुकानों के आवंटन प्रक्रिया सही से नहीं हुई। व्यापारी आशु ने कहा कि दुकानों की गुणवत्ता बेहद खराब है। पेचकस लगाने पर ही टूट जाएगी। दुकान से चोरी होने का भय बना है। सिलिंडर रोज लाना और ले जाना पड़ता है। एक व्यापारी का आरोप है कि दुकान के आवंटन के समय साइज 10 बाइ 11 और आठ बाई 11 बताया गया, लेकिन दुकान पांच बाई 11 का आवंटन किया गया। शिकायत की गई,फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। करीब ढाई माह में पदुकानों में चोरी भी हो चुकी हैं। कई दुकानों में चोरी हो चुकी है।बिक्री भी ठीक से नहीं होती है।




