रुद्रपुर में लगी प्रदर्शनी में दिखी पीएम की विकास गाथा
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर नगर निगम रुद्रपुर की ओर से गुरुवार को आयोजित भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी में मोदी के जीवन की संघर्षमयी यात्रा से लेकर आज तक की विकास गाथा और ऐतिहासिक उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान के साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम”, “शिक्षा का एक नया अध्याय”, “डिजिटल से पहचान, डिजिटल से भुगतान, डिजिटल से जीवन आसान”, “अंतरिक्ष शक्ति”, “वर्षों का अंधेरा छटा – घर-घर में सूरज उगा”, “मेरे देश के जवान तुझको शत-शत प्रणाम”, “आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब”, “सुधारों का दौर”, “रक्षा बलों का कायाकल्प” और “कर्म के प्रति समर्पण” जैसे विषयों पर झलकियां प्रस्तुत की गईं।भाजपाजिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन राष्ट्रसेवा और समर्पण का प्रतीक है।महापौर विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसेवा के जीवंत प्रतीक हैं।इस अवसर पर जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, जिला मंत्री एडवोकेट प्रमोद मित्तल, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, जिला सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, वरिष्ठ नेता एवं कार्यक्रम संयोजक राम प्रकाश गुप्ता, पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप बाजवा, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी मोर सिंह यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवेश खान, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, मंडल महामंत्री जितेंद्र संधू, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, अरुण दीक्षित, पवन खनिजो, जिला मंत्री गजेंद्र प्रजापति, भाजपा नेता हरजीत राठी आदि मौजूद थे।




