रुद्रपुर में भांगड़ा पर थिरके लोग
रुद्रपुर:ईश्वर कॉलोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।लोगों ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एकजुट करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था। मुख्य अतिथि आशा विरमानी, शारदा नरूला और शशि अरोड़ा थीं। शुक्रवार को यह कार्यक्रम दिवाली नाइट के रूप में किया गया। जिसे मनदीप कौर, पवनीदीप कौर और जसलीन कौर द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भांगड़ा, गिद्धा, कविता पाठ, गीत, प्रश्नोत्तरी और गतका जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।आयोजन की कॉलोनी के लोगों ने एक साथ जोड़ने की एक सराहनीय पहल की।




