रुद्रपुर के समन्वित विकास का खाका तैयार करेंगे दिल्ली के छात्र
रुद्रपुर:वर्ष,2047 के विकसित भारत को ध्यान में रखकर रुद्रपुर के समन्वित विकास का खाका दिल्ली के विद्यार्थी तैयार करेंगे।इसके किए 45 विद्यार्थियों की टीम 15 दिन तक रुद्रपुर शहर क्षेत्र के विभिन्न आयामों पर गहन अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेंगे।जिसे जिला प्रशासन को सौंप देंगे।
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर नई दिल्ली के अर्बन प्लॉनिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सक्करी रम्या के नेतृत्व में मास्टर ऑफ प्लानिंग के प्रथम सेमेस्टर के 45 विद्यार्थियों की टीम शनिवार शाम विकास भवन ऊधम सिंह नगर पहुंची। जहां पर जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल के साथ शहर के बारे में गहन मंथन किया गया।साथ ही विभिन्न विभागों के आयामों पर चर्चा की गई।जिससे आउटलाइन डेवलेपमेंट प्लान फॉर रुद्रपुर सिटी की रिपोर्ट तैयार की जा सके। छात्र सुमित कुमार झा ने बताया कि औद्योगिक विकास, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सभी क्षेत्रों में सुनियोजित विकास किया जा सके।जिससे लोगों की लाइफ स्टाइल में भी बेहतर सुधार हो सके। अगले 20 साल को ध्यान में रखकर लोगों से बात कर यहां की समस्याओं का डाटा तैयार किया जाएगा।इसमें अफसरों का भी सहयोग लिया जाएगा। लैंड यूज, क्षेत्रफल, आवास सहित चीजों का डाटा एकत्र किया जाएगा और किस तरह सुनियोजित तरीके से समन्वित विकास हो। इसके लिए तीन माह में इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपा जाएगा।टीम कुछ दिन पहले रुद्रपुर पहुंच चुकी है।




